शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- लगातार हो रही बारिश एक परिवार के लिए काल बनकर आई। तेज बारिश के चलते घर की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात कलान तहसील के परौर गांव में हुआ। गांव निवासी 55 वर्षीय किसान श्याम पाल रविवार को दिनभर खेत में काम करने के बाद घर के बाहर बनी झोपड़ी में सो रहे थे। देर रात करीब दो बजे मूसलधार बारिश के बीच घर की कच्ची दीवार अचानक ढह गई और झोपड़ी समेत श्याम पाल के ऊपर गिर पड़ी। तेज आवाज सुनकर परिजन दौड़े लेकिन तब तक श्याम पाल की सांसें थम चुकी थीं। श्याम पाल परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी रीता देवी, बेटी पल्लवी, बेटा ऋषभ समेत चार बच्चे हैं। किसान की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन बेसुध हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड...