बुलंदशहर, सितम्बर 7 -- लगातार हो रही बारिश ने जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है वहीं मकानों को भी नुकसान हो रहा है। रविवार को नगर के वार्ड संख्या 37 के मोहल्ला मिर्चीटोला में एक मकान गिर गया है। गनीमत रही कि मकान में उस समय कोई नहीं था। मकान गिरने से परिवार का हजारों का नुकसान हो गया। मकान गिरने से उसमें रखा घरेलु सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उधर मकान गिरने से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। वार्ड 37 के सभासद पति हाजी अकरम अली ने बताया कि मामले से नगर पालिका और प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मकान का मलवा नाले में गिर गया है, जिसके चलते नाला चोक हो गया है। नाला बंद होने से मोहल्ले में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...