मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण ग्राम ज्ञानामाजरा रोडान में कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें परिवार के लोगों ने मुश्किल से जान बचाई और सामान दबकर खराब हो गया। चरथावल थानाक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात गरीब परिवारों के लिए आफत बनकर आई है। ब्लॉक के ग्राम ज्ञानामाजरा रोडान में भारी बारिश के चलते सतीश पुत्र धर्मपाल का कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के समय परिवार ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई।लेकिन घर का सारा सामान मलबे में दब गया। ग्रामवासियों ने घटना की सूचना भाकियू नेता व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा को दी गई। सूचना मिलते ही भाकियू नेता मौके पर पहुंचे और दूरभाष के माध्यम से आला अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि गांव में सर्वे कराकर बर...