मेरठ, जनवरी 24 -- शुक्रवार को बारिश में शहर की बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई। ऐसा कोई इलाका नहीं रहा जहां 5 से 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित न रही हो। सुबह से शाम तक बिजली की आंख मिचौली चलती रही। बिना बिजली के कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। लाइन स्टाफ को बारिश में फाल्ट ढूंढने और उसे ठीक करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि शाम तक सभी जगह बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई। शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश पीवीवीएनएल की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर भारी पड़ी। शहर के बाहरी इलाकों गंगानगर, मोदीपुरम, कंकरखेड़ा, परतापुर और मेडिकल क्षेत्र के अधिकतर बिजलीघर क्षेत्रों में 33 केवी और 11 केवी विद्युत लाइनों पर फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घंटों बिजली आपूर्ति नहीं होने पर क्षेत्रवासी बिजलीघरों पर फोन करते रहे। शहर के घंटाघर, टीपीनग...