चाईबासा, जून 21 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने बारिश की वर्तमान स्थिति को लेकर सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि इस दौरान यदि किसी भी व्यक्ति का मकान पूर्ण रूप से क्षति हुआ है और वर्तमान में उन्हें आवसान के लिए कोई आवास उपलब्ध नहीं है, वैसे व्यक्तियों को तत्काल नजदीकी सामुदायिक भवन या अन्य सरकारी भवनों में स्थानांतरित करते हुए सूचित किया जाए। इस संबंध में उपायुक्त ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की। उन्होंने बारिश के मौसम में सर्पदंश के मामले को ध्यान में रखते हुए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसकी उपलब्...