बहराइच, जुलाई 10 -- बहराइच, संवाददाता। भीषण उमस भरी गर्मी और हल्की बारिश से बिलों में पानी भरने से सांप बिलबिला उठे हैं। गुरुवार को चार महिलाओं समेत पांच लोगों को सांप ने डस लिया। इसमें एक युवती की मौत हो गई। युवती की जान झाड़ फूंक के चक्कर में गई है, जिसे देर से इलाज मिला। उसे डॉक्टर नहीं बचा सके। बाकी सभी चार पीड़ित मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। बताया जा रहा है पांचों को जहरीले सांप ने डसा है। जरवलरोड थाना क्षेत्र के धनसरी गांव निवासनी सुनीता (42) पत्नी दयाराम को गुरुवार भोर में सांप ने काट लिया। इलाज कराने के बाजय लोग उसका झाड़ फूंक करने लगे। इस बीच हालत बिगड़ने पर पांच घंटे बाद उसे मेडिकल कॉलेज लाए। चिकित्सकों ने भरसक कोशिश की। उसे बचाया नहीं जा सका है। परिजन शव को पैतृक गांव ले गए हैं। उधर पयागपुर थाने के पहड़वा गांव निवासी मंगेश (21) ...