नई दिल्ली, जून 30 -- बारिश का मौसम आते ही क्रिस्पी पकौड़ों को खाने की क्रेविंग भी तेज हो जाती है। लोग मानसून का मजा लेने के लिए आलू, प्याज ही नहीं कई तरह की सब्जियों के पकौड़े बनाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन आप अगर फिटनेस फ्रीक है और तला-भूना खाने से परहेज रखते हैं तो आप ये 5 तरह के ऑयल फ्री पकौड़े बनाकर खा सकते हैं। ये पकौड़े ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी बल्कि हेल्दी भी होते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कैसे बनाएं जाती है टेस्टी एंड हेल्दी नॉन फ्राइड पकौड़ा रेसिपी।नॉन फ्राइड पकौड़ा बनाने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्सउबलते पानी में बनाएं प्याज के पकौड़े नॉन फ्राइड प्याज के पकौड़े बनाने के लिए आप उबलते पानी की मदद ले सकते हैं। पकौड़े बनाने के इस तरीके में तेल की जगह पानी का यूज किया जाता है। इस तरह से पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को पतल...