हाजीपुर, सितम्बर 15 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि तेज हवा संग झमाझम बारिश से रविवार को बिदुपुर-33 केवी फीडर में फॉल्ट लगने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। रविवार को अपराह्न 2.22 बजे बिजली फीडर में फॉल्ट लगने से बिदुपुर बाजार समेत ग्रामीण इलाकों में घंटों से बिजली सप्लाई बाधित है। फीडर में फॉल्ट लगने की सूचना पर विद्युत अभियंता संग बिजली कामगार फॉल्ट की पहचान व मरम्मत के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन फीडर 09 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र होने एवं बारिश के कारण मौसम खराब रहने के कारण कामगारों को फॉल्ट मरम्मत में परेशानी हो रही है। फीडर का क्षेत्र अधिक रहने के कारण फॉल्ट खोजने में कामगारों को काफी समय लगना बताया जाता है, जिसके कारण बिदुपुर नावानगर पावर सब स्टेशन से जुड़े बिदुपुर बाजार और ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट कायम हो जाता है। बिजली की इस समस्या से निज...