लखनऊ, अगस्त 4 -- तेज बारिश के कारण सोमवार को राजधानी की बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई। मोहनलालगंज, सरोजनीनगर, दुबग्गा, बीकेटी सहित आउटर के क्षेत्रों में पेड़ गिरने से 50 से अधिक खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा अंडरग्राउंड केबल फाल्ट, ब्रेकडाउन से सुबह से शाम तक बिजली गुल रही। आलमबाग, अमीनाबाद, चौपटिया, गोमतीनगर, इंदिरानगर, ठाकुरगंज सहित कई इलाकों में भी आफत रही। परेशान उपभोक्ता उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक के फोन घनघनाते रहे, लेकिन सभी के मोबाइल व्यस्त रहे। टोल फ्री नंबर 1912 पर 24 घंटे में आठ हजार से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। वहीं तेज बारिश के कारण कर्मचारियों को फाल्ट ठीक करने में काफी दिक्कत हुई। बिजली न आने से करीब 20 लाख आबादी को पानी का संकट झेलना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...