भागलपुर, अप्रैल 11 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। गुरुवार शाम को हुई तेज बारिश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। पूरा शहर ब्लैक आउट हो गया। दो 33 केवीए हाईटेंशन लाइन में ब्रेकडाउन हो गया तो 11 केवीए के कई फीडर एक के बाद एक बंद हो गए। रात के 11 बजे तक मरम्मत का काम चल रहा था। पिछले तीन साल से बिजली आपूर्ति व्यवस्था के सुधार कार्य पर एसबीपीडीसीएल ने भागलपुर शहर में करोड़ों रुपए खर्च किए। बावजूद, इसके बारिश होते ही पूरे शहर की आपूर्ति ठप हो गयी। हालांकि, कुछ इलाके में बारिश थमने के एक घंटे के अंदर आपूर्ति बाहल करा दी गयी लेकिन, महत्वपूर्ण करीब आधा दर्जन फीडरों की बिजली रात 10 बजे तक ठप रही। बीजीपी-1 और सीएस-2 नामक 33 केवी फीडर ब्रेकडाउन रहा। इसकी वजह से भीखनपुर सबस्टेशन बंद रहा। घंटाघर, भीखनपुर, भोलानाथ पुल, डिक्सन रोड, रेलवे, पटल...