लखनऊ, जुलाई 4 -- रहीमाबाद के मवई फतेपुर में घर के बाहर दीवार पर लगा बिजली मीटर को बरामदे में लगा रहे युवक की करंट से मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस से परिजनों ने पीएम करवाने से इनकार कर दिया। परिजनों ने बिना पीएम करवाए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मवई फतेपुर निवासी बादल मौर्या (28) गांव में ही हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। शुक्रवार करीब 11 बजे दिन में घर के बाहर लगे बिजली मीटर को बरामदे में लगा रहे थे। मीटर भीगने से सवेरे से घर में बिजली नहीं आ रही थी। अचानक केबिल में करंट उतर आया और बादल मीटर के केबिल में चिपक गए। पत्नी माया देवी दौड़ी शोर मचा कर ग्रामीणों को बुलाया। किसी तरह ग्रामीणों ने बादल को केबिल से अलग किया। लेकिन तब तक बादल मौर्या बेहोश हो चुके थे। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन...