हापुड़, जुलाई 29 -- हापुड़ में मंगलवार की सुबह झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से दिल्ली रोड स्थित अपना घर कालोनी के बाहर विद्युत विभाग के खंभे में करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से दो घोड़ों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर विभाग के अवर अभियंता ने शट डाउन लेकर सप्लाई बंद कराई। स्थानीय निवासी अनिल त्यागी ने बताया कि एक महीने पहले अपना घर कालोनी के बाहर बिजली विभाग का खंभा गिर गया था, जो आजतक एक पेड़ की शाखा से रूका हुआ है। जबकि आए-दिन खंभे में करंट उतरता है। कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अवर अभियंता और उप खंड अधिकारी से की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार की सुबह बारिश के बाद खंभे में करंट उतर गया। अपना घर कालोनी से दो घोड़े चारा खाकर वापस लौट रहे थे, वह दोनों की करंट की चपेट में आ गए। इसकी सूचना लाइनमैन को ...