आजमगढ़, जुलाई 13 -- लालगंज । विद्युत वितरण खंड तीन के अधिशाषी अभियंता संतोष तिवारी ने क्षेत्र की जनता से अपील किया कि बरसात के मौसम में लोग विद्युत के पोल व तार से दूर रहे। उसे छूने का प्रयास न करें। बच्चों को भी इस संबंध में बताए। विद्युत के पोल व तार में बरसात के कारण किसी भी समय विद्युत प्रवाह हो सकता है। सावधानी बरत कर अनहोनी घटना से बचे। खरीफ की बुआई शुरू होते ही बाजार से डीएपी नदारद रानी की सराय। खरीफ की बुआई शुरू होते ही क्षेत्र के समिति से लेकर बाजार से डीएपी के नदारद होने पर किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे है। बता दें कि इन दिनों अरहर की बुआई के साथ ही धान की रोपाई शुरु हो गया है। किसान खेत तैयार करने के साथ धान की रोपाई शुरू कर दिये हैं। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि हमेशा की तरह इस बार भी शुरुआत में ही खाद बाजार से नदारत है। ...