गुमला, जुलाई 2 -- कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर स्थित रेड़वा पंचायत सचिवालय से गंझू टोली जाने वाली पक्की सड़क भारी बारिश के कारण बीच से बह गई। जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क अंबा टोली को आदिम जनजाति बहुल गंझू टोली से जोड़ती है। पहाड़ी क्षेत्र से तेज बहाव में आए बारिश के पानी ने सड़क को दो हिस्सों में बांट दिया है। स्थानीय स्तर पर मिट्टी भरकर मरम्मत की कोशिश की जा रही है,लेकिन समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं हो सका है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से किसान अनिल तोपनो को अपने खेत तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय एथलीट गोल्डेन गर्ल आशा किरण बरला के गांव रेड़वा और आस-पास के लोग भी आवागमन को लेकर परेशान हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत कराने...