नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Moong Dal Pakoda Recipe : बारिश के मौसम में अगर आप कुछ हेल्दी और टेस्टी बनाकर खाना चाहते हैं तो मूंग दाल पकौड़े आपकी क्रेविंग को शांत कर सकते हैं। यह पकौड़ा रेसिपी लोग अकसर ब्रेकफास्ट या स्नैक्स के तौर पर शाम को चाय के साथ बनाकर खाते हैं। मूंग दाल पकौड़ों के साथ परोसी गई हरी चटनी, इसके स्वाद को अलग लेवल पर लेकर जाती है। अगर आप भी इस स्ट्रीट फूड को घर पर बनाकर अपने टेस्ट बड्स को ट्रीट देना चाहते हैं तो फॉलो करें रेसिपी।मूंग दाल पकौड़े बनाने के लिए सामग्री -1 कप पीली मूंग दाल -2 छोटे चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक -1 छोटे चम्मच नमक -1 छोटा चम्मच चाट मसाला -2 कप कटी हुई हरी प्याज -1 कप कटा हुआ प्याज -2 बड़े चम्मच कटा हरा धनिया -2 छोटे चम्मच कटी हुई हरी मिर्च -तलने के लिए तेलमूंग दाल पकौड़े बनाने का तरीका सबसे पहले मूंग दा...