बदायूं, अगस्त 13 -- बारिश में शहर की अधिकांश सड़के जर्जर हो चुकी हैं। मुख्य मार्गों पर गड्ढे होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में भी गड्ढों को दुरूस्त करने की अब तक कवायद शुरू नहीं की गई। शहर की जर्जर सड़कों का हाल किसी से छिपा नहीं है। जर्जर सड़कों को सही कराने के लिए शहर के लोग कई बार मांग कर चुकें हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। वहीं, बारिश ने शहर के सड़कों की दशा और भी खराब कर दी है। बारिश में सड़कों की दशा खराब होने से पैदल निकलने वालों के अलावा वाहन सवारों को भी आवागमन में दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को सड़कों में बने गड्ढे नजर नहीं आते। जिससे लोग कीचड़युक्त जलभराव में गिरकर चोटिल हो रहें हैं। गौरतलब है कि शह...