संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हाल के दिनों में हुई बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बदहाल हो गई हैं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इनसे कीचड़ व जलजमाव होने से आना जाना मुश्किल हो रहा है। पूरे जिले में सड़कों का कमोवेश यही हाल है। गांव की मुख्य सड़कें खराब होने से राहगीर पानी भरे कीचड़ गुजर रहे हैं। हिन्दुस्तान टीम ने सड़कों के हालत की पड़ताल कराई तो यही हालत सामने आई। नाथनगर ब्लाक क्षेत्र की कई सड़कों पर बरसात का पानी भर गया है जिससे स्कूली बच्चे और अन्य राहगीर काफी परेशानी झेल रहे हैं। पानी भर जाने से सड़कें टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। शांति नरगापार, गिठनी, जयराम पट्टी, कालीजगदीशपुर, नाथनगर और महुली के सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई, उसमें पानी भर गया जो राहगीरों खासकर स्कूली बच्चों क...