नई दिल्ली, जून 30 -- बरसात शुरू हो चुका है और इस मौसम अक्सर बच्चे स्कूल और ट्यूशन आते जाते बीज जाते है। ऐसे में उन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी समस्याएं हो सकती हैं। बारिश के मौसम में पहले से वायरल इन्फेक्शन का खतरा अधिक होता है, और भीगने की वजह से बच्चे अधिक परेशान हो जाते हैं। इसलिए सभी के पास एक अच्छी क्वालिटी का रेनकोट होना चाहिए, ताकि बारिश में बच्चों को भीगने से बचाया जा सके। Amazon पर प्रीमियम क्वालिटी के रेनकोट ऑप्शंस उपलब्ध हैं, जिन्हें डिस्काउंटेड प्राइस पर घर बैठे आर्डर किया जा सकता है। तो देर किस बात की बैठे-बैठे अपने मोबाइल से आज ही रेनकोट ऑर्डर करें। The clownfish kid's वाटरप्रूफ डबल कोटिंग रिवर्सिबल स्टैंडर्ड लेंथ रेनकोट एडजेस्टेबल हुड के साथ आता है, जो आपके गर्दन और सिर को बारिश में भीगने से बचाएगा। इसकी डबल कोटिंग बॉडी को...