कानपुर, जून 22 -- कानपुर। बारिश के मौसम में बिजली आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई है। दिन-रात में बिजली संकट से लोग परेशान हैं। फीडर में फॉल्ट होने, लाइनों पर पेड़ गिरने से लेकर फ्यूज और फेस की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। फॉल्ट होने से घंटों बिजली गुल हो रही है। रविवार को शाम पांच बजे तक 24 घंटे में हेल्पलाइन नंबर 18001801912 पर 1881 शिकायतें दर्ज की गईं, इसमें 1315 ही शाम पांच बजे तक बन सकी हैं। फॉल्ट के साथ ही शटडाउन लेने से भी बिजली आपूर्ति बाधित रही। शहर में एलटी लाइन के फॉल्ट और व्यक्तिगत फॉल्ट की शिकायतों की भरमार रही। पहले बड़े फॉल्ट बनाने की वजह से छोटे फॉल्ट बनने में समस्या आई। शाम से रात के वक्त कई इलाकों में बिजली बाधित रही। इसमें साइट नंबर वन, एच ब्लॉक किदवई नगर, आनंदपुरी में ट्रांसफार्मर डैमेज होने से बिजली रात 10 बजे ...