नई दिल्ली, जून 21 -- बारिश का मौसम फंगल और बैक्टीरिया की ग्रोथ के लिए सबसे मुफीद होता है। हवाओं में नमी और गर्म तापमान की वजह से शरीर में पसीना होता है। जो इस बैक्टीरियल ग्रोथ को दोगुना कर देता है। ऐसे में साफ-सफाई को लेकर की गई थोड़ी सी लापरवाही की वजह से कई बार लोगों को फंगल इंफेक्शन का सामना करना पड़ जाता है। स्किन पर होने वाले दाद-खाज, खुजली को दूर करना है तो आयुर्वेद में बताए गए इस नेचुरल चीजों से बने पेस्ट को बनाकर लगाएं।हल्दी और नीम का पेस्ट लगाएं हल्दी और नीम दोनों में ही एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इन दोनों के पेस्ट को मिलाकर अगर दाद-खाज, खुजली और फंगल इंफेक्शन वाली जगह पर लगाया जाए तो जल्दी ही आराम मिलता है। लेकिन इस पेस्ट को लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए। हल्दी और नीम के पेस्ट को बनाने और लगाने का सही तरी...