कानपुर, जून 20 -- कानपुर। प्रयागराज मंडल के रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने पनकीधाम स्टेशन, जीएमसी का दौरा किया। अफसरों से कहा कि बारिश में किसी भी प्लेफार्मों के शेड से पानी टपका तो खैर नहीं। अभी से जिम्मेदार उसे ठीक कर लें। पनकी स्थित मालगोदाम शेड का विस्तार करें। पनकीधाम स्टेशन के हो रहे पुनर्विकास के कार्य तय समय में पूरा करें। डीआरएम कोचिंग काम्प्लेक्स एवं टीएमएस शेड का भी निरीक्षण किया | वहीं पर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की साइडिंग का निरीक्षण किया। पनकीधाम स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य को देखा और बिजली तारों को ड्रेसिंग में करने के निर्देश दिए। डीआरएम ने कॉनकोर में पौधरोपण भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...