लोहरदगा, सितम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड क्षेत्र के मुंगो, रनकुली, पुंदाग आदि गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से बारिश के बाद टूट जाता है। पुंदाग नदी पर वर्षों से ग्रामीण पूल की मांग करते आ रहे हैं। परंतु ग्रामीणों को अब तो अधूरा पुल ही मिल पाया है। बारिश में नदी के तेज बहाव ग्रामीणों को मुख्यालय जाने से रोक लेता है। ग्रामीणों को अपने दैनिक कार्यों के लिए मुख्यालय जाना पड़ता है, लेकिन बारिश के दौरान यह संभव नहीं हो पाता। बारिश हुई नही की ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुवीधा बाधित हो जाती है। बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल जाने में समस्या उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों को अपने उत्पादों को बाजार तक ले जाने में कठिनाई होती है। में बेचने में परेशानी होती है। ग्रामीण पुंदाग नदी पर बने अधूरे पुल का निर्माण पूर्ण करने की ल...