विकासनगर, अगस्त 5 -- विकासगर में लोगों को सीवर और पेयजल का लाभ कब मिलेगा यह तो पता नहीं , लेकिन वर्तमान में पेयजल और सीवर के लिए खुदी सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं। विगत दो दिनों से हुई बारिश के बाद तमाम सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। कीचड़ होने से लोगों को सड़कों पर चलना भारी पड़ रहा है। पैदल चलने वाले और दोपहिया वाहन सवार कीचड़ में फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। खुदी सड़कों के कारण कई कॉलोनियों में जलभराव का सामना भी लोगों को करना पड़ा। विकासनगर नगर पालिका के ग्यारह वार्डों में यूलिप परियोजना के तहत सीवर और पेयजल लाइन बिछाई जा रही है। तीन माह पहले इसकी शुरुआत की गई थी। योजना के तहत विभिन्न वार्डों में सीवर लाइन और पेयजल लाइन के लिए सड़कों को खोदा गया है। वर्तमान में वार्ड ग्यारह दुर्गा विहार, रसूलपुर, वार्ड दस केशरबाग, इंदिरा उद्या...