बदायूं, सितम्बर 2 -- बिसौली। बारिश के चलते पेड़ों की जड़ों की मिट्टी धुलने से सोमवार को बदायूं-रोड पर कालूपुर के निकट शीशम का विशाल पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा। हादसे से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हाईवे का यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। गनीमत रही कि उसी समय बच्चों से भरी डी पॉल स्कूल की बस वहां से गुजर रही थी, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस रुक गई। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया वे तत्काल मौके पर पहुंचकर अपने-अपने बच्चों को घर ले गए। इस दौरान सड़क पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। सूचना पर प्रशासन ने जेसीबी मशीन मंगाकर पेड़ हटवाने का कार्य शुरू कराया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात दोबारा बहाल हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...