प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज। शहर में सुबह से बारिश का क्रम जारी है। बारिश के बीच ही सदियाबाद में सड़क पर पीपल के पेड़ की बड़ी डाल टूटकर गिर गई। इसकी चपेट में आने से स्कूटी सवार सिंचाई विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई। सड़क पर हुए हादसे से राहगीरों में खलबली मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। सुल्तानपुर जिले के 45 वर्षीय अजय कुमार प्रयागराज के सिंचाई विभाग में कार्यरत थे। वह कर्नलगंज क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहते थे। रोजाना की तरह अजय कुमार गुरुवार की सुबह स्कूटी से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले। रास्ते में सदियाबाद के समीप बारिश के बीच ही अचानक विशालकाय पीपल की बड़ी डाल टूटकर गिर गई। इसकी चपेट में आने से अजय कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। हादसे की सूचना मि...