फरीदाबाद, जुलाई 10 -- फरीदाबाद/पलवल, हिन्दुस्तान टीम। बुधवार रात हुई बारिश राहत और आफत बनकर बरसी। गर्मी से बेशक राहत मिली, लेकिन पलवल में पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से तीन लोगों की जान और तीन घायल हो गए। पलवल में हुए इस हादसे से हाहाकार मच गया। इसके अलावा जलभराव ने लोगों को दिनभर परेशान किया। निचले इलाकों में लोग घरों में कैद रहे और सड़कों पर ट्रैफ़िक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। जलभराव की वजह से ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर पास को ट्रैफिक के लिए बन्द करना पड़ा। स्कूलों में पार्कों में पानी भरने से लोग और छात्र परेशान रहे। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पलवल में दीवार गिरने वाले हादसे में मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर गांव भिसी जरीगांव निवासी पंकज, नटकू गांव निवासी 20 वर्षीय राजवीर और अमियापुर गांव निवास...