बरेली, जून 16 -- फोटो संख्या 03,04 भेजे हैं मीरगंज, संवाददाता। रविवार की रात्रि में आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश और आंधी में पाकड़ का पेड़ उखड़ कर ग्रामीण के मकान पर गिर गया। खपरैल गिर गई। झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। जंगल में खेतों में लगे पेड़ टूट गए। रविवार की रात्रि में आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश में कुरतुरा गांव में सुबह चार बजे पाकड़ का पेड़ उखड़ कर सुखलाल के मकान पर गिर गया। पेड़ गिरने से मकान में बनी टीनशेड क्षतिग्रस्त हो गया। परिजन बाल बाल बच गए। गांव तुरसा पट्टी में फरमूद अपनी पत्नी के साथ खपरैल मे लेटे थे। खपरैल टपकने पर वह चार बजे दूसरी झोपड़ी में पत्नी को लेकर चले गए। उनके जाने के कुछ ही देर में खपरैल गिर गई। गांव नथपुरा में आंधी बारिश से कल्लू की आवासीय झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। आंधी में जंगल में खेतों में खड़...