बुलंदशहर, जुलाई 7 -- अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जीराजपुर में सोमवार सुबह तेज बारिश में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार की गई। दीवार के मलबे के नीचे दबकर मां-बेटी घायल हो गई। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। बताया जाता है कि गांव जीराजपुर में सुखबीर सिंह के निर्माणाधीन मकान की दीवार पड़ोस के श्रीपाल सिंह के टीन शेड के मकान पर गिर गई। हादसे में टीन शेड में सो रही श्रीपाल सिंह की पत्नी गुड्डी देवी (35 वर्ष) और उनकी छह वर्षीय पुत्री राखी मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन फानन में परिजनों ने गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को पहासू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गुड्डी देवी की हालत नाजुक देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि राखी को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी। शिकारपुर तहसील के तह...