बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- तारों के पास से गुजरती पेड़ों की टहनियों की हो रही छंटनी फोटो: राजगीर बिजली : राजगीर में हाई वोल्टेज तारों के पास से पेड़ों की टहनियों की छंटनी करते बिजली विभाग के कर्मचारी। राजगीर, निज संवाददाता। बिजली विभाग ने बरसात के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक मेंटनेंस अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने 11 हजार वोल्ट के खुले तारों के पास से गुजर रही पेड़ों की टहनियों की छंटनी का काम तेज कर दिया। शहरी क्षेत्र के कनीय अभियंता विद्यासागर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश के समय शॉर्ट सर्किट और बिजली बाधित होने की घटनाओं को रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान राजगीर-छबिलापुर मार्ग, आरडीएच उच्च विद्यालय, कालीबाड़ी, लेदुआ पुल, अनुमंडलीय अस्पत...