जमशेदपुर, सितम्बर 23 -- फोटो ट्रैक पर है जमशेदपुर। पश्चिम घोड़ाबंधा पंचायत अंतर्गत शिव पथ स्थित बड़े नाले पर बनी पुलिया हाल की बारिश में ध्वस्त हो गई, जिससे सड़क संपर्क बाधित है। सोमवार को स्कूली वैनें भी फंस गईं, जिससे अभिभावकों में आक्रोश है। भाजपा नेता एवं पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने उपायुक्त से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि एक माह से समस्या से अवगत हैं, पर कार्रवाई नहीं हुई। दुर्गोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को भारी परेशानी होगी, इसलिए प्रशासन तत्काल मरम्मत कराए और आवश्यकता पड़ने पर सीएसआर मद से सहयोग सुनिश्चित करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...