कौशाम्बी, अगस्त 3 -- दोआबा में रविवार को झमाझम बारिश के दौरान दो कच्चे मकान गिरने से मां-बेटी समेत तीन की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहली घटना मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है। महाराजदीन रैदास माली हालत ठीक नहीं होने के कारण परिवार के साथ कच्चे मकान में गुजारा करता था। रविवार की सुबह वह किसी काम से बाहर गया था। करीब नौ बजे बारिश के दौरान उसका कच्चा मकान अचानक भरभराकर जमींदोज हो गया। उसकी 55 वर्षीय पत्नी प्रेमा देवी, दो पुत्रियां 19 वर्षीय साधना और 17 वर्षीय आराधना मलबे में दब गईं। चीख-पुकार पर ग्रामीण जुट गए। जेसीबी की मदद से करीब आधे घंटे बाद मलबे में दबी मां-बेटियों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान प्रेमा देवी और उसकी बेटी साधना क...