देहरादून, फरवरी 28 -- दून की कई सड़कों पर शुक्रवार को लोगों से जूझना पड़ा। सुबह ऑफिस टाइम पर सबसे ज्यादा परेशानी रही। कुछ सड़कों पर लंबा जाम रहा। जिस कारण लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ी। बारिश का असर दून के ट्रैफिक पर भी दिखा। शुक्रवार बारिश के चलते ज्यादातर लोग चौपहिया वाहनों से ही निकले। इससे सड़कों पर चौपहिया वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण कई बार जाम की समस्या बनी। रिस्पना, जोगीवाला, हरिद्वार बाईपास, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, राजपुर रोड, चकराता रोड, गांधी रोड पर कई बार जाम की समस्या बनी। सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस टाइम पर रही। सुबह दस बजे रायपुर रोड पर सर्वे चौक से लेकर सहस्त्रधारा क्रासिंग तक वाहन रुक-रुककर चले। यहां दोपहर बाद ट्रैफिक सामान्य हो पाया। गांधी रोड पर भी दिनभर ट्रैफिक थमता रहा, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ी। ...