बोकारो, जून 21 -- कसमार। पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने कसमार प्रखंड में आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कसमार प्रखंड मुख्यालय से सटे मोचरो गांव में शुक्रवार सुबह गाय से दूध निकालने के क्रम में घर की दीवार टूटकर गिर गयी, जिससे कनिजा बीबी का बाँया पैर टूट कर लहूलुहान हो गया। दीवार में दब जाने के बाद जब वह हल्ला की तो अगल बगल के ग्रामीणों ने उसे दीवार के मलबे से बाहर निकाला। काफी जख्मी हो जाने से बेहतर इलाज के लिए उसे तुरंत बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। इस घटना में उसके घर का एक बछिया भी जख्मी हो गया है। बछिया का कुल्हा टूट गया है। घरवालों ने बछिया के इलाज के लिए 1962 में एम्बुलेंस सेवा बुलाकर उसका इलाज करवाया। इधर बारिश में हर गांव में सड़क से लेकर गली मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्...