एटा, जुलाई 13 -- एटा। बारिश में दीवार गिरने के विवाद में आरोपियों ने लाइब्रेरी में घुसकर हमला किया और बाद में घर में घुस आए। घर में घुसकर हमला कर घायल कर दिया। पथराव भी किया। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के गांव लालगढ़ी निवासी निशांत कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बारिश के दौरान घर की दीवार गिर गई थी। जिससे पड़ोसी से विवाद है। दीवार गिरने के कारण विवाद भी हो गया था। बताया कि नौ जुलाई को लाइब्रेरी में पढ़ने आए थे। आरोप है कि वही पर आरोपी नरेश सहित तीन आरोपी आए और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। किसी तरह से घर पर पहुंचे। आरोप है कि घर में घुस आए और पथराव कर दिया। जिससे घरवालें दहशत में आ गए। आरोपियों ने घर में घुसकर भी पिटाई की। जिससे चोट आई है। जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने र...