बरेली, फरवरी 21 -- पुलिस भर्ती के लिए पीएसी ग्राउंड पर आयोजित दौड़ गुरुवार को काफी रोमांचक रही। बरसात के चलते युवाओं का हौसला टूटा तो ग्राउंड पर देशभक्ति गीत चला गए, जिन्हें सुनकर युवाओं ने दौड़ लगाई और 1025 इसमें सफल रहे। गुरुवार को पुलिस भर्ती की दौड़ के लिए 1050 युवाओं को नकटिया स्थित पीएसी ग्राउंड पर बुलाया गया था। मगर बरसात के चलते ट्रैक पर नमी आ गई, जिसके चलते अभ्यर्थियों की हिम्मत डगमगाने लगी। कुछ युवाओं ने अपनी परेशानी बताई तो अफसरों ने सूझबूझ से काम लिया। पहले तो अफसरों ने माइक से उन्हें प्रेरित किया और फिर देशभक्ति गीत चला दिए। इससे युवा उत्साहित हो गए और दौड़ लगा दी। गुरुवार को ग्राउंड पर पहुंचे 1025 युवाओं में से 944 इस दौड़ में सफल रहे। इस दौरान तीन अभ्यर्थी विशाल सिंह, रूपेश और बाबू दिवाकर चोटिल हो गए। पुलिस भर्ती की दौड़ मे...