बेगुसराय, जुलाई 28 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिलेभर में सोमवार की अहले सुबह से झमाझम वर्षा होने से नगर निगम क्षेत्र से लेकर गांव के गली मोहल्लों व बहियारों में जलजमाव की स्थिति बनी रही। खासकर नगर निगम क्षेत्र में तो वर्षा के बाद कई सड़कों पर कीचड़ बन गया। बदहाली का आलम यह कि वर्षा पानी के साथ नाला में जमा गंदा पानी भी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर निगम क्षेत्र में सबसे खराब स्थिति खातोपुर से विष्णुपुर चौक होते हुए शहर के मेन मार्केट शहर जाने वाली सड़क की है। विष्णुपुर धोबघट्टा के समीप मुख्य सड़क पर बुडको के द्वारा निर्माण कार्य को लेकर एक से डेढ़ फूट तक कीचड़ जमा हो गया है। इससे वाहनों का जाना दूर, पैदल चलना भी दुश्वार हो चुका है। कई बाइक वाले गिरकर जख्मी हो चुके हैं। जबकि पूरब दिशा से मुख्...