गिरडीह, अगस्त 2 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के मंझने पंचायत अंतर्गत डढ़कोल में गुरुवार रात तेज बारिश के कारण तीन गरीब परिवारों के कच्चे मकान धराशाई हो गए। किसनु राय, लालू राय और कुलेश्वर यादव के घरों की दीवारों में दरारें पड़ने के बाद मकान ढह गए, जिससे ये परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। किसनु राय ने बताया कि घर गिरने के बाद उनके परिवार को रात बिताने की भी चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा कि अब कहां रहें और कैसे गुजारा करें, समझ नहीं आ रहा है। इस घटना पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सकलदेव यादव ने सरकार से पीड़ित परिवारों को अविलंब मुआवजा व पुनर्वास की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये सभी परिवार मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं, लेकिन अब तक इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ...