लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- सुबह करीब आधे घंटे से अधिक समय तक हुई मूसलाधार बारिश बंद होने के बाद महिला थाना की बाउंड्री वॉल अचानक गेट सहित ढह गई। इससे उसके मलबे की चपेट में आकर सड़क किनारे बैठे तीन फरियादी भी चोटिल हो गए। शहर में शनिवार की तड़के आधे घंटे से अधिक तेज मूसलाधार बारिश होने से सड़कों पर काफी जलभराव हो गया था। सुबह तमाम फरियादी अलग-अलग जगहों से महिला थाने आए थे। इनमें अधिकतर लोग घरेलू विवादों को लेकर थाने पर पहुंचे थे। वह सड़क किनारे दीवार से कुछ दूरी पर खड़े और बैठे थे। इसी बीच सुबह करीब 11 बजे डीएम आवास रोड की तरफ बनी महिला थाना की बाउंड्री वॉल मेन गेट सहित अचानक भरभराकर ढह गई। इससे वहां बैठे फरियादियों में भगदड़ मच गई। थाने में भी अफरा-तफरी मच गई। महिला थाना एसओ शिल्पी शुक्ला भी मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि मलबे की चपेट...