गंगापार, अगस्त 2 -- थाना क्षेत्र के भड़ेवरा गांव में शुक्रवार की रात तेज बारिश के चलते एक कच्चा खपरैल मकान धराशायी हो गया। मकान दीपा शर्मा पत्नी अवनीश कुमार शर्मा का था। हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि मकान के मलबे में दबकर पीड़िता की पूरी गृहस्थी तबाह हो गई। पीड़ित महिला दीपा शर्मा ने बताया कि उनका कच्चा मकान वर्षों पुराना और बेहद जर्जर अवस्था में था। उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान और प्रशासन से पक्के आवास की मांग की, लेकिन आज तक कोई ठोस मदद नहीं मिली। शनिवार को उन्होंने पुनः ग्राम प्रधान और तहसील प्रशासन को घटना की सूचना दी है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तुरंत राहत प्रदान की जाए और स्थायी आवास की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना स...