नई दिल्ली, अगस्त 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में शुक्रवार रात और शनिवार सुबह हुई तेज बारिश से दिल्ली की सड़कें पानी में डूब गईं और सरकार के दावों पर पानी फिर गया। सरकार की ओर से चिन्हित संवेदनशील स्थल हों या सामान्य सड़कें, सब जलमग्न नजर आईं। पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर जलभराव को लेकर 50 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। जलभराव की वजह से कई प्रमुख स्थानों पर यातायात भी प्रभावित हुआ। रक्षाबंधन के लिए घरों से निकले लोग जाम में फंसे रहे। हालांकि विभाग का कहना है कि अधिकांश स्थानों से पानी सुबह तक निकाल दिया गया और मुख्य सड़कों पर यातायात सामान्य हो गया। बारिश के बाद जलभराव से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में प्रगति मैदान टनल के आसपास का इलाका, धौला कुआं, आईटीओ, सैनिक फार्म के पास एमबी रोड, सराय काले खां, डिफेंस कॉलोनी अंडरपास, आजादपुर म...