नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- बरसात का मौसम आते ही सड़कों पर ट्रैफिक जाम आम हो जाता है। हाल ही में गुरुग्राम में अब तक के सबसे लंबे जाम में से एक देखने को मिला और लोग ट्रैफिक में फंसे रहे। भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भर जाता है, जिससे गाड़ियां धीरे चलती हैं और लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। हालांकि, अगर आप Google Maps के कुछ आसान ट्रिक्स यूज करें, तो ट्रैफिक की दिक्कत से काफी हद तक बच सकते हैं। हम इनकी लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं।लाइव ट्रैफिक अपडेट का इस्तेमाल करें Google Maps आपको रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट दिखाता है। इसमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन कलर से सड़क पर ट्रैफिक की स्थिति पता चलती है। रेड का मतलब ज्यादा ट्रैफिक, ऑरेंज का मतलब मीडियम ट्रैफिक और ग्रीन का मतलब खाली रास्ता होता है। सफर शुरू करने से पहले ऐप ओपेन कर अपने रूट पर ट्रैफ...