पीलीभीत, अगस्त 6 -- बारिश में शाहजहांपुर से पीलीभीत जा रही ट्रेन पर अचानक पेड़ गिर गया। इससे ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त होने से ट्रेन रुक गई। दूसरा इंजन बुलाकर करीब सवा दो घंटे बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। पायलट समेत दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को सुबह मूसलाधार बारिश के बीच शाजहांपुर से ट्रेन संख्या 55350 पीलीभीत जा रही थी। शेरंगज हाल्ट से रवाना होने के बाद ट्रेन 23 किलोमीटर गांव पतरसिया के पास पहुंची थी। इसी दौरान अचानक शीशम का पेड़ ओएचई लाइन को क्षतिग्रस्त करते हुए ट्रेन के इंजन पर जा गिरा। इससे इंजन के शीशे टूटकर पायलट को लग गए। हादसे में पायलट मामूली रूप से चोटिल हो गया। इसके अलावा एक यात्री भी मामूली रूप से घायल हो गया। ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त होते ही करंट का प्रभाव खत्म हो गया और ...