फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मानसून में खस्ताहाल हुई सड़कों की मरम्मत और नए सिरे से बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग और एफएमडीए की ओर से सड़कों का सर्वे कराया जा रहा है। नूंह में 125 से अधिक सड़कों को 50 करोड़ रुपये की लागत से दुरुस्त किया जाएगा। स्मार्ट सिटी में लगातार हो रही बारिश से सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है। बाटा फ्लाईओवर, हाइवे, हार्डवेयर चौक, सेक्टर-17, ग्रेटर फरीदाबाद बीपीटीपी चौक, ओमैक्स चौक, सेक्टर-52, 56 आदि इलाकों को जोड़ने वाली अनेक सड़कों जर्जर अवस्था में है। सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बारिश में गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। वहीं खराब सड़कों के कारण वाहन चालकों को सुबह-शाम मुख्य सड़कों पर भारी जाम से जूझना पड़ रहा है। पां...