सिद्धार्थ, अगस्त 6 -- सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर से सोहना मार्ग पर सफर जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। आठ किमी लंबी यह सड़क बरसात के पानी से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। पानी भरे गड्ढों की गहराई नजर नहीं आती, जिससे आए दिन लोग फिसलकर गिर रहे हैं। कई लोग चोटहिल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क हादसों को दावत दे रही है, लेकिन प्रशासन अब तक बेपरवाह है। क्षेत्रीय लोगों में पुजारी प्रसाद, अखिलेश श्रीवास्तव, लवकुश श्रीवास्तव, रवि मोदनवाल, मुन्ना मौर्य, हिमांशु कश्यप, राकेश कुमार और विजय उपाध्याय समेत ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क भनवापुर, सोहना, रामपुर, फत्तेपुर सहित कई गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है। सड़क खराब होने से स्कूली बच्चों, मरीजों और आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने डीएम से सड़क की तत्काल मरम...