लातेहार, जून 21 -- बेतला, प्रतिनिधि। पिछले दिनों से लगातार हो रही जोरदार बारिश में कुटमू मिडिल स्कूल के छत का प्लास्टर बीती रात अचानक टूटकर गिर गया। इससे बरामदे का छत क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं रात्रि में प्लास्टर टूटकर गिरने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसबारे में आसपास के लोगों ने बताया कि यदि स्कूल खुला हुआ रहता और उस समय यह घटना हुई होती तो स्कूल का नजारा कुछ और होता।मालूम हो कि इसके पूर्व बीते वर्ष उर्दू मिडिल स्कूल पोखरी कला में छत का प्लास्टर टूटकर गिरने की घटना में कई छात्र बुरी तरह से घायल हुए थे। वहीं मामले में सीआरपी श्याम मनोहर यादव ने क्षतिग्रस्त छत की मरम्मत बहुत जल्द कराने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...