लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपये की लागत से कराए गयए कायाकल्प के काम पर बारिश ने पानी फेर दिया है। स्टेशन की छत टपक रही है। जिससे फर्श तक पर पानी आ रहा है। यात्री भीग रहे हैं। गोला रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने की बात कही गई थी। वादे किए गए थे कि स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी, छत, फर्श, शौचालय, प्रतीक्षालय सब उच्च गुणवत्ता के होंगे। मगर जैसे ही बारिश शुरू हुई, स्टेशन की छत से टपकता पानी विकास की असली तस्वीर बयान कर गया। बारिश के दौरान स्टेशन पर खड़े यात्रियों को छाते तानने पड़े। जिन प्रतीक्षालयों में लोग छांव की उम्मीद लेकर पहुंचे थे, वहां खुद पानी रिसने लगा। यात्रियों ने कहा कि 6.65 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी अगर छत से पानी टपकता है तो यह बड़ा सवाल है। स्थानीय समाजसेवी...