बिजनौर, अगस्त 18 -- बिजनौर। नगर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झालू की छत टपकने से मरीजों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के भवनों की टपकती छत अस्पताल के चिकित्सकों व मरीजों के लिए समस्या बन रही है। सोमवार को कस्बा झालू में सुबह से ही बारिश के बाद अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झालू की छत टपकने से मरीज को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के भवनों की टपकती छत अस्पताल के चिकित्सकों व मरीजों के लिए समस्या बन रही है। अस्पताल की टपकती छत से बचने के लिए चिकित्सकों ने अपनी कुर्सी को दूसरे स्थान पर खिसका लिया है। अस्पताल की छत से टपक रहे पानी को रोकने के लिए प्लास्टिक के पात्रों का सहारा लिया जा रहा है तथा दवाइयों को भी पन्नी से ढका जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने अभी तक समस्या का समाधान नहीं निकला हैं। मरी...