मुजफ्फर नगर, अगस्त 4 -- डीएम कार्यालय के सामने बने क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय का भवन जर्जर हालत में है। सोमवार को दिनभर बारिश के कारण कार्यालय की जर्जर छत से कार्यालय में बरसात का पानी टपकता रहा। कर्मचारियों ने करंट की समस्या से बचने के लिए कम्प्यूटर व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों को तिरपाल और पन्नी से ढककर दिनभर काम किया। समस्या के समाधान के लिए डीएसओ ने भी कार्यालय भवन में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सोमवार को सुबह से ही दिनभर बूंदाबांदी जारी रही। डीएम कार्यालय के ठीक सामने बना क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय सुबह 10 बजे खुला। कार्यालय खुलते ही जमीन पर कर्मचारियों को पानी भरा मिला। कंप्यूटरों के उपर पानी टपकता देख सभी इलेक्ट्रानिक सामान को एक तरफ कर उसे तिरपाल से कवर किया गया। इसके बाद कार्यालय लिपिक व अन्य कर्मचारियों ने कार्यालय में एक तरफ बै...