अररिया, अप्रैल 11 -- जोगबनी, हि.प्र.। बारिश में भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जोगबनी नाका झील में तब्दील हो जाता है । खासकर मुख्य नाका के नोमेंस लैंड क्षेत्र जहां एसएसबी के चेकिंग प्वाइंट है बारिश का पानी जमा हो जाने से लोगो को आवाजाही में दिक्कतें हो रही है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे, महिलाएं, वृद्ध व विकलांग को ज्यादा परेशानी हो रहा है। आलम यह है कि पैदल यात्री रिक्सा के सहारे आवाजाही करने को विवश हैं जबकि समीप ही सीमा शुल्क कार्यालय का ऑफिस , इमिग्रेशन कार्यालय तथा एसएसबी का 24 घंटा ड्यूटी वहां रहता है। जलजमाव , कीचड़ में एसएसबी जवान अधिकारी ड्यूटी करने को विवश हैं। इसके अलावा इस बारिश के कारण कई सड़कों पर कीचड़ का साम्राज्य स्थापित हो गया है लोगों को चलने में दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...