सिमडेगा, जुलाई 27 -- सिमडेगा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बारिश शुरु होते ही कई सड़कें जानलेवा बन गई है। लगातार बारिश के कारण अधिकतर सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। गांव की सड़कें तो दूर, जिला मुख्यालय की कई सड़कें भी काफी जर्जर हो गई है। इन सड़कों में सामटोली पथ, आईटीआई कॉलेज गडराबहार तक इन दिनों चलना काफी मुश्किल हो गया है। इस सड़क में कदम कदम पर बड़े बड़े गड्ढ़े हो गए हैं। बारिश होते ही गड्ढे़ में पानी भर जाता है। इस कारण गड्ढ़े की जानकारी नहीं होती है। इस सड़क से स्कूल, 2 इंटर कॉलेज और एक डिग्री कॉलेज के लगभग दस हजार से ज्यादा छात्र एवं उनके अभिभावक गुजरते हैं। इस कारण परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। कई स्कूली बच्चे रोजाना सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...